स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में एक माह का शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है । यह अवकाश 15 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा। बारह व तेरह फरवरी को शनिवार व रविवार होने के कारण न्यायालय 14 फरवरी को नियतरूप से खुलेगा।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार न्यायालय में अवकाश के दौरान, महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये एकलपीठ बैठेगी । इस क्रम में पहले हफ्ते न्यायमूर्ति एन.एस.धानिक, द्वितीय हफ्ते न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे, तीसरे हफ्ते न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा और अंतिम हफ्ते न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ वादों की सुनवाई करेगी।