Ad
Ad

बड़ी खबर : एमडीडीए ने 600 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

एमडीडीए ने अवैध लोडिंग के खिलाफ बुलडोजर बुलडोजर चलाते हुए 600 बीघा की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

एमडीडीए राजधानी देहरादून में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर  शिंकजा कसता ही जा रहा है। लगभग 600 बीघा की प्लॉटिंग ऋषिकेश , पछवादून , देहरादून और शिमला बाईपास में ध्वस्त कर चुके है और लगातार अभी ध्वस्त की प्रक्रिया जारी है और इसमें कई लोगों को धवस्तिकरण के नोटिस जारी किए गए है।

शिमला बाई पास रोड में बिना अनुमति के अवैध रूप से आवासीय प्लाट्स के लिये 5 बीघा भूमि में प्लाटिंग की गई थी,जिसे प्राधिकरण की टीम ने बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया, वही एक अन्य प्रकरण में ग्राम मेहंदीपुर, शिमला बाई पास रोड पर भी लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को भी बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts