Ad
Ad

हत्या : प्रेमिका ने प्रेमी को मार शव को प्लॉट में गाड़ा। हुआ खुलासा

उत्तराखंड में आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। अब एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार कर उसके शव को एक प्लॉट में गाड़ दिया।

काठगोदाम में पुलिस व्यक्ति की तलाश पिछले छह माह से कर रही थी। पुलिस ने मोबाइल डिटेल खंगालने के बाद मामले का पर्दाफाश किया है।

बन्ने मोर्य उर्फ विनय कुछ वर्षो पूर्व अपनी पत्नी अनिता संग हल्द्वानी के शीश महल में किराए पर रहता था। और वो यहां सब्जी की दुकान चलाता था। लेकिन बीते 14 अप्रैल को वो अचानक लापता हो गया। जिसके बाद उसके भाई की तरफ से पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस को जांच में बनै की प्रेमिका के बारे में मालूम हुआ। पता चला कि प्रेमिका के पति जब काम से घर लौटा तो उसने बनै और उसकी पत्नी को साथ देख लिया। जिसके बाद बनै की गला दबाकर हत्या कर दी गई। और शव को पास में ही एक खाली प्लाट में दबा दिया।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts