Ad
Ad

ब्रेकिंग : कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

उत्तराखंड सचिवालय में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ l कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और 18 मुद्दों पर मुहर भी लगी l

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

  1. Rte में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला,प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा l
  2. राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति,इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त l
  3. अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,4867 करोड के लगभग का आएगा अनुपूरक बजट l
  4. अब उम्र कैद की सजा माफ़ी क़ो लेकर हुआ बड़ा फैसला,अब कभी भी छोड़ा जा सकता है कैदी क़ो पहले 26 जनवरी, 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी
  5.  महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक l महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी l पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था, लेकिन अब पुरुष क़ो 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा l
  6. बस अड्डो की सभी जमीन परिवहन निगम के नाम होगी,अभी तक सरकार की जमीन लीज पर चल रही हैl
  7. स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी,
  8. लिसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गयाl
  9. जल निगम के ढांचे का पुनर्गठन होगा। एसई के 6 पद बढ़ाए गए।
  10. सेना में गैलेंट्री अवॉर्ड लेने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं और परिजनों को रोडवेज में सफर किया गया l
Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts