बड़ी खबर : नाश्ता कर रहे कावड़िए पर फेंकी मुर्गे की कटी गर्दन, मचा बवाल

उत्तराखंड उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में नाश्ता कर रहे कुछ कावड़ियों पर किसी ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया,जिससे बवाल मच गया l

कांवड़िए मांस फेंकने वाले की गिरफ्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़ गए और धरने पर बैठ गए, इससे सड़कें भी जाम हो गईl

दरअसल, पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर अचानक मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी। इससे कांवड़िए भड़क गए। आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। 

जानकारी के अनुसार, कांवर लेकर जा रहे युवक ने मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से अपने ऊपर मांस फेंके जाने की शिकायत की थी।

शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मी ने मदद के बजाय कांवड़िए को नसीहत दे डाली, जिससे कांविड़ए आक्रोशित हो गए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts