Ad
Ad

अजब-गजब: यहां युवक ने पहले मुंह से चबाया जिंदा सांप, फिर कोल्डड्रिंक डालकर चूसा

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

ऊत्तराखण्ड के लालकुआं में एक अमानवीय घटना में युवक ने जिंदा सांप को पकड़कर मुंह से चबा दिया और फिर उसपर कोल्ड ड्रिंक डालकर चूस दिया।

        नैनीताल जिले में लालकुआं की नगीना कॉलोनी में पिछले दिनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में इस क्रीम बेचने वाला एक युवक जिंदा सांप को मुंह से काटकर खाता दिखा। शख्स ने सांप का मुंह तो थूक दिया लेकिन लोगों के उकसाने पर उसपर कोल्ड ड्रिंक डालकर चाटता दिखा। बताया जा रहा है कि शनिवार को लालकुआं की नागिन कॉलोनी में अतिक्रमण ध्वस्त हो रहा था जिसमें आरोपी युवक का घर भी आ गया। आइस क्रीम का काउंटर लगाने वाले आरोपी युवक ने अपनी दुकान के समीप सांप देखा तो उसे झपटकर पकड़ लिया। युवक नाएशे में था जिज़के चलते उसने सांप को चबा दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वाइरल हो गया और उसकी बढ़ती रफ्तार को देखते हुए वन विभाग ने लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया।  वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस हरकत में आए और बिहार मूल के इस शराबी युवक को आज गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की अमानवीयता को देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts