अजब गजब: भाजपा विधायक ने चहेतों को बांटा मुख्यमंत्री राहत कोष

रिर्पोट: इंदरजीत असवाल 

मामला नैनीडांडा ब्लाक से जहां पर भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत के द्वारा कनिष्ठ प्रमुख के पति को ₹10000  मुख्यमंत्री राहत कोष बांटा है जबकि खुद कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख के पति विद्युत विभाग में कार्यरत हैं।

ये खुलासा स्थानीय व्यक्ति मनदीप पटवाल ने किया है मनदीप पटवाल का कहना है कि नैनीडांडा ब्लॉक के कनिष्ठ प्रमुख रेखा देवी के पति सत्यपाल सिंह जो स्वयं को समाजसेवी कहते हैं और कई महीनों से मुख्यमंत्री राहत कोष डकार रहे हैं ।

जिस मुख्यमंत्री राहत कोष को गरीबो में बांटा जाना चाहिए उसे भाजपा विधयाक दिलीप सिंह रावत जी अपने चहेतों व नोकरसाहियो में बांट रहे हैं।

दिलीप सिंह रावत की विधानसभा में कई ऐसे लोग होंगे जिन्हें मदद की जरूरत होगी लेकिन माननीय की नजर उन तक नही जाती।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts