Ad
Ad

भारी भरकम मंत्री सतपाल महाराज के क्षेत्र में कांग्रेस के जितेंद्र चौहान ने मारी बाजी बने नगर पंचायत सतपुली के अध्यक्ष

 

जयप्रकाश

सतपुली____चौबटाखाल विधानसभा के विधायक मंत्री सतपाल महाराज के क्षेत्र में कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र रावत ने बाजी मार दी है,आपको बताते चले की यहां पर कुल 2031 मत पडे है जिसमें से जितेंद्र चौहान को 1205 मत पड़े है और विजेता घोषित किये गए है,जितेंद्र चौहान जो की सबकी दुख सुख में हर वक्त खड़े रहते हैं सतपुली की जनता ने जितेंद्र चौहान पर विश्वास जताकरके अध्यक्ष की कुर्सी पर सुशोभित कर दिया है वही उनके विरोधी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को कुल 734 मत मिले हैं

Read Next Article Scroll Down

Related Posts