हादसा: खाई में गिरी अनियंत्रित कार,पेड़ में अटकी। देखें वीडियो..

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल से 15 किलोमीटर दूर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार एक पेड़ में अटक गई जिससे वाहन चला रहे राजीव लाल साह की जान बच गई।
नैनीताल में ज्योलीकोट के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक नंबर बैंड के पास देर शाम एक आई10(i10)कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार तकरीबन एक सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। नैनीताल निवासी अपनी कार चला रहे 56 वर्षीय राजीव लाल साह घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस कर्मियो ने घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा। चालक ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी।

मल्लीताल निवासी राजीव पुत्र लक्ष्मी लाल साह अपनी आई10 कार संख्या UK 04H 6690से शाम पांच बजे हल्द्वानी से नैनीताल को जा रहे थे जब उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। कार एक पेड़ के सहारे अटक गई जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। पुलिसकर्मी चनीराम, दीपक जोशी, विपिन चंद्र ने स्थानीय लोगों की मदद से रैस्क्यू किया।
बात दें कि बीते माह भी किच्छा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से छह से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। खतरनाक मोड़ पर पैरापिट नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts