Bijendra Singh Rana
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के दस छात्र-छात्राओं ने एनडीए-153 कोर्स के लिए जनवरी माह में रिपोर्टिंग की। जबकि दो छात्रों ने आर्मी टेक्निकल एंट्री 52 कोर्स के माध्यम से सेना का हिस्सा बनने जा रहें हैं। सभी डीडीए डायमंड्स को डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एकेडमी की परम्परा के अनुसार डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता द्वारा रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को एक-एक हजार रूपये व फाइनल सलेक्शन होने पर दस-दस हजार रूपये नगद आशीर्वाद के रूप में दिए गए। साथ ही सीडीएस क्लियर करने वाले व अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स को भी दस-दस हजार रुपये नगद आशीर्वाद के रूप में दिए गए। छात्रों की सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए संदीप गुप्ता ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि तीन साल बाद ट्रेनिंग होने के बाद वे सभी डीडीए डायमंड्स की पीओपी में शामिल हो कर ऐतिहासिक पल के गवाह बने। इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स ज्वाइन कर देश सेवा करने का सपना देख रहे भारत के युवा भी डीडीए ज्वाइन कर सकते हैं।
एनडीए-153 कोर्स ज्वाइन करने वालों में डीडीए डायमंड्स स्पर्श कोठियाल (AIR 19), आरब भांती (AIR 28), महिमा पंवार (AIR 34), पद्मजात बेलुरा (AIR 44), प्रिया मिश्रा (AIR 75), आशुतोष शर्मा (AIR 128), रचित शर्मा (AIR 134), करण गौड़ (AIR 141), यूवराज सिंह (AIR 292) व रणवीर बिष्ट (AIR 300) हैं। वहीं आर्मी टेक्निकल एंट्री 52 कोर्स के माध्यम से सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं डीडीए डायमंड ध्रुव तोमर (AIR 96) व डीडीए द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के छात्र दीपक देव (AIR 106) हैं।
सभी सफल होने वाले छात्रों ने इसका पूरा श्रेय डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता के उचित मार्ग दर्शन के साथ फेकल्टी स्टाफ व स्टडी मटेरियल को दिया। साथ ही उन्होंने डीडीए द्वारा प्रत्येक सप्ताह कराये जाने वाले टेस्ट के साथ एग्जाम से पहले कराये जाने वाले ऑनलाइन व ऑफलाइन मॉक टेस्ट को भी बहुत उपयोगी बताया।