Ad
Ad

बड़ी खबर : उच्च न्यायालय ने दिये भारद्वाज परिवार की सुरक्षा के आदेश

22 फरवरी 2023 को प्रवीण भारद्वाज के परिवार पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें पुलिस के द्वारा प्रवीण भारद्वाज के परिवार को कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही थी। माननीय उच्च न्यायालय ने प्रवीण भारद्वाज के पूरे परिवार की रक्षा के आदेश दिए गए थे।

 मामला यह है कि प्रवीण भारद्वाज s/o  रामाधीन भारद्वाज निवासी 128 अंसल ग्रीन वैली जाखन के निवासी हैं l वह अंसल ग्रीन आवासीय कॉलोनी के सचिव भी हैं और लंबे समय से अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

22 फरवरी 2023 को पार्सद संजय नौटियाल, भूपेंद्र कठैत, कमल थापा, योगेश घाघट, चुन्नीलाल, सत्येंद्र नाय, सिकन्दर (जो पूर्व में हत्या के केश 2 साल सजा काट कर आया है) पूनम नौटियाल, राजकुमार,एस बी भट्ट, नवनीत, एवं 70 से 80 लोगों ने  प्रवीण भारद्वाज के  परिवार पर जानलेवा हमला किया था।

प्रवीण भारद्वाज के परिवार को पुलिस के द्वारा कोई भी सुरक्षा नहीं दी जा रही थी। कुछ हमलावर लगातार प्रवीण भारद्वाज के घर के आस-पास बाइकों से चक्कर लगाते रहते थे  जिसकी पूर्व में 112 पर सूचना भी दी गई  पुलिस को विडियो भी दी गई।

लगातार यह लोग प्रवीण भारद्वाज के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे l लेकिन कोई सुरक्षा नहीं दी गयी l 

प्रवीण भारद्वाज ने  माननीय उच्च न्यायालय में परिवार की सुरक्षा हेतु निवेदन किया था।

उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एवं थाना राजपुर को प्रवीण भारद्वाज के परिवार को सुरक्षा देने के आदेश दिये हैं l

- Advertisment -

Related Posts