देहरादून, जून 2025: उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को श्री दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका और श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमहंत जी का सम्मान करते हुए उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
भेंटवार्ता के दौरान श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका ‘गुलदस्ता’ का विधिवत विमोचन किया। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए समाज में पत्रकारों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता समाज को दिशा देने का कार्य करती है और सदैव सम्मान की पात्र होती है।
प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के स्वास्थ्य कल्याण को ध्यान में रखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा, जिस पर श्रीमहंत जी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी ने एसजीआरआर समूह द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की, विशेष रूप से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख किया।
श्री दरबार साहिब की पारंपरिक गरिमा के अनुरूप प्रतिनिधिमंडल का आत्मीय स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पत्रकारिता से जुड़ी वर्तमान चुनौतियों और मीडिया कर्मियों की समस्याओं पर भी श्रीमहंत जी से विचार साझा किए।
उपस्थित गण:
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संप्रेषक शिवेश शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।