Ad
Ad

दुःखद: हिमालयन मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपनी कार से 2 बाइक सवार को रौंदा। एक की मौके पर मौत, दूसरा घयाल

हिमालयन मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी कार से दो बाइक सवारों को रौंद दिया,जिसमें 1 की मौत और 1 घायल हो गया। अब मृतक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

मामला दिनाँक 8 मई  2023 की शाम का हैं। शाम के समय  देहरादून एयरपोर्ट के समीप SDRF कैंप के निकट तेज रफ़्तार स्विफ्ट वाहन संख्या UKO7AN2182 जिसे हिमालयन मेडिकल स्टूडेंट हर्षित पटवाल, पुत्र श्री कमल सिंह पटवाल, धर्मपुर, देहरादून, निवासी अपने दोस्तों के साथ जो सब नशे की हालात में थे, जिनमे 2 महिलाएं थी, तेज़ रफ़्तार से एयरपोर्ट SDRF कैंप के निकट अपनी कार से बाइक सवार युवकों राकेश लाल एवं मयंक गुसाई को पीछे से टक्कर मार दी। 

 

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पर पीछे बैठे राकेश लाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि मयंक गुसाईं गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हादसे के बाद हर्षित पटवाल के दोस्त जो नशे की हालात में थे  मौके  से फरार हो गये। हादसे का वीडियो SDRF के अधिकारियों द्वारा ही बनाया गया, जिसमें स्पष्ट आवाजे हैं की SDRF के अधिकारी  कह  रहे की आपने दारू पी रखी  हैं और तुमने अपने महिला मित्रों को भगा दिया जो सब नशे में थे। 

इस घटना के बाद हर्षित पटवाल को अगले दिन ही ज़मानत पर रिहा कर दिया गया । उक्त पुरे एक्सीडेंट की मृतक राकेश लाल की बड़ी बहन ने डोईवाला थाने  में मामला दर्ज़ कराया  हैं। साथ ही मृतक राकेश लाल के बड़े भाई मुकेश लाल ने twitter के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!