देहरादून, जून 2025: उत्तराखंड में इस बार मानसून समय से ठीक पहले दस्तक देने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 जून को मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है, जिसकी शुरुआत कुमाऊं मंडल के जिलों से होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, मानसून बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रवेश कर चुका है, और अब उत्तराखंड पहुंचने में उसे दो से तीन दिन का समय लग सकता है। इससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश का दौर लगातार जारी है।
18 से 24 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि 18 जून से 24 जून तक उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। मानसून के आगमन के बाद बारिश की तीव्रता में और इजाफा हो सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही खेती-किसानी को भी बड़ा फायदा होगा।
देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश के संकेत
मानसून के प्रवेश के बाद गढ़वाल मंडल में विशेष रूप से देहरादून और पौड़ी जिलों में अधिक वर्षा की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश से भूस्खलन और जलभराव की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।