Ad
Ad

बड़ी खबर: यहां ट्रैक पर गए एक ट्रैकर की हार्टअटैक से मौत

नीरज उत्तराखंडी 

पुरोला। 20सितम्बर 2023।

गोविंद वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र के बालीपास रूईनसारा ट्रैक पर गए एक ट्रैकर की हार्टअटैक से मौत हो गई। राजस्व पुलिस व रेग्यूलर पुलिस द्वारा ट्रैकर का शव मोरी लाया गया। मोरी से शव पोस्टमार्टम हेतु नौगांव ले गए, जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के आठ लोगों का एक दल शनिवार को सांकरी पहुंचा था। सोमवार को बालिपास रूईनसारा ट्रैक पास करते समय दल के एक ट्रैकर की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। 

थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि मृतक समीर चंद्रसेन गुप्ता पुत्र सुधीर चंद्रसेन गुप्ता (62वर्ष )के शव का नौगांव में पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisment -

Related Posts