Ad
Ad

बड़ी खबर: यहां अनुबंध में संचालित किए जा रहे वाहन में वाहन स्वामी पर टेंडर नियमों की अनदेखी करने के आरोप

मोरी । 3 अगस्त 2023

नीरज उत्तराखंडी 

हरकीदून वैली टैक्सी वैलफेयर एसोसिएशन मोरी ने पीएचसी मोरी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अनुबन्ध में संचालित किये जा रहे  वाहन में वाहन स्वामी पर  टेंडर नियमों की अनदेखी किए जाने का आरोप  लगाते हुए तत्काल वाहन हटाये जाने की मांग की है ।

टैक्सी यूनियन ने पीएचसी मोरी  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दे कर वाहन को हटाने जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में राष्ट्रीय  बाल स्वास्थ्य कार्य क्रम के अंतर्गत अनुबन्ध में जो वाहन संचालित किया जा रहा है वह टेंडर में उल्लेखित अनुबन्ध की शर्तों व नियमों के विरुद्ध संचालित किया जा रहा है । अनुबन्ध की शर्तों  व नियमों के  मुताबिक वाहन 2020 का माडन  का होना चाहिए जबकि वाहन स्वामी ने नियमों की अनदेखी कर 2016   माॅडल का वाहन संचालित किया जा रहा है ।  वही वाहन स्वामी  ने टेंडर के नियमों को ताक पर रख कर आर्टिका वाहन की जगह बोलेरो वाहन  संचालन के लिए लगाया  है ।

हरकीदून वैली  टैक्सी वैलफेयर एसोसिएशन ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर नियम विरुद्ध संचालित वाहन को हटा कर  टेंडर नियमों के अंतर्गत वाहन  संचालित किए जाने  मांग की है । मांग  पर गौर न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

ज्ञापन में  अध्यक्ष दुर्गा चौहान, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह,वीरेन्द्र सिंह सहित दर्जनों सदस्यों के हस्ताक्षर है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!