समाचार प्लस के सीईओ उमेश जे कुमार ने कैसे अपने इन्वेस्टिगेशन एडिटर आयुष गौड़ से मुख्यमंत्री तथा आईएएस ओम प्रकाश का स्टिंग करने की प्लानिंग बनाई थी ! आप भी इस ऑडियो में सुन सकते हैं।
सुनिए आॅडियो
https://youtu.be/wtfuknH9Ur8
ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि किस तरह से उमेश जे कुमार आयुष गौड़ को मृत्युन्जय मिश्रा के माध्यम से ओम प्रकाश तथा मुख्यमंत्री का स्टिंग करने की प्लानिंग समझा रहे हैं।
पर्वतजन को आयुष गौड़ से प्राप्त इस ऑडियो में आप भी सुन सकते हैं कि इस ऑडियो में उमेश कुमार आयुष गॉड को किस पैसे का भुगतान करने और स्टिंग आपरेशन अंजाम तक पहुंचाने के बारे मे रणनीति समझा रहे हैं।
इस ऑडियो को सुनकर समझा जा सकता है कि किस तरह से मुख्यमंत्री का स्टिंग करने की तैयारी है और यदि cm से मुलाकात ना हो सके तो फिर ओमप्रकाश को ही पैसे देकर उनका ही स्टिंग कराने की तैयारी है।
अब यह स्टिंग हुआ या नहीं हुआ अथवा कितना हुआ,यह जांच का विषय है।