Ad
Ad

एमबीबीएस डाक्टर ने किया युवती से दुष्कर्म। गिरफ्तार !

देहरादून,थाना सहसपुर
एक डॉक्टर द्वारा अपनी पूर्व से पत्नी होते हुए एक महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार।
———————————————-
      दिनाँक 4 जून 18 को थाना सहसपुर पर पीड़िता कु. आयशा (काल्पनिक नाम) उम्र 26 वर्ष निवासी सहसपुर देहरादुन द्वारा सूचना अंकित कराई गई कि वह आंगनवाड़ी एवम एलआईसी में काम करती है। अब से लगभग 7-8 महीने पहले पीड़िता सेलाकुई के जोशी मेडिकेयर हॉस्पिटल में एक डॉक्टर से दवाई लेने गई, जिसने अपना नाम उबेश बताया, जिसकी उम्र लगभग 53 वर्ष होगी और उसने बातों बातों में पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे फ़ोन पर बाते करने लगा एवम पीड़िता के घर भी आने जाने लगा।
 डॉ. ने स्वयं को अकेला होना बताते हुए, दुनिया मे अपना कोई सगा संबंधी न होना बताते हुए इमोशनली ब्लैकमेल किया और पीड़िता को झांसे में लेकर पीड़िता के साथ बलात्कार एवम अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न किया।
जब पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तो उसने शादी का वायदा किया और फर्जी शादी भी कर दी। उसके बाद भी पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा और मौका देखकर पीड़िता को छोड़कर भाग गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. का असली नाम मुकेश चंद है और अभियुक्त 1988-89 बैच से एमबीबीएस है। अभियुक्त की एक पत्नी एवम दो बेटे जिनकी उम्र पीड़िता की उम्र के बराबर है। अभियुक्त द्वारा केवल पीड़िता का शारीरिक शोषण करने के लिये ही पीड़िता से अपनी पूर्व शादी एवम बच्चों के होने की बात छुपाना स्वीकार किया गया है।अभियुक्त को आज  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर अंतर्गत धारा *376/377 भादवि* मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की । टीम द्वारा अभियुक्त डॉ. के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए आज दिनाँक 4/5 जून 18 की रात्रि में मियांवाला से गिरफ्तार कर लिया।
 *नाम पता अभियुक्त…*
————————-
1. डॉ. मुकेश चंद उर्फ उबेश पुत्र स्व. हेमचंद निवासी 144 आर मॉडल टाउन दिल्ली हाल किरायेदार वी0एस0 तोमर मियांवाला थाना डोईवाला देहरादुन उम्र 53 वर्ष।
पाठकों से निवेदन है कि इसी स्टोरी को 2 घंटे बाद दोबारा से पढ़ें । हम इस डॉक्टर की रंगीन मिजाजी के किस्से अन्य स्थानों से भी एकत्र करके अपडेट कर रहे हैं। 
Read Next Article Scroll Down

Related Posts