पुरोला। मोरी ब्लाक में सेब की फसल तैयार हो चुकी है एक सप्ताह के बाद सेब का तुड़ान शुरू होने वाला है लेकिन क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही भारी बर्षा के चलते सड़क मार्ग पर मलवा आने तथा केदार गंगा नदी में पुल न बनने, जल स्तर बढ़ने से सड़क मार्ग कई जगह बन्द है।यदि समय रहते विभाग सड़कों में यातायात व्यवस्था बहाल नहीं करता है तो किसानों व बागवानों की नगदी फसलें मंडी तक पहुंचाना मुश्किल हो जायेगा। हालांकि विभागीय अधिकारी बन्द पड़े मोटर मार्गो को शीघ्र खोले जाने का दावा कर रहे हैं।जी हां कुछ ऐसी ही स्थिति है मोरी ब्लाक में पीएमजीएसवाई द्वारा बनाये जा रहे खरसाडी-जीवाणु तथा भद्रासू-विंगसारी मोटर मार्गो की।
मोरी ब्लाक के खरसाड़ी- जीवाणू तथा भद्रासू-विगसारी मोटर मार्ग के बंद होने से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाँव का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। काश्तकारों की सेब की फसल तैयार है लेकिन जगह , जगह मलवा आने के कारण सड़क अवरुद्ध होने से कास्तकारो के सामने सेब सप्लाई करने की समस्या पैदा हो गई है।
क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से खरसाड़ी जीवाणू मोटर डोभालगाँव, तारकोई बैंड उपली कुमणाई,पोलटियानी जगह पर मलवा आने से मार्ग कई स्थानों में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते देवजानी, रास्ती,बिंगसारी, खेड़मी,डोभाल गाँव, रमाल गाँव, कुमणाई, तिया, के गाँव के बागवानों के सामने सेव की तैयार फसल को मंडी तक पहुंचाने का संकट मडराने लगा है। देवजानी के पूर्व प्रधान जयराम चौहान ने बताया कि क्षेत्र में कास्तकारो की सेब की सफल तैयार है लेकिन सड़क कई स्थानों से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को सेब मंडी तक पहुँचाने की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्ग खोलने की मांग जिलाधिकारी से की है। इधर भद्रासू बिंगसारी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। वही विभागीय अधिकारी बन्द पड़े मोटर मार्गो पर शीघ्र खोले जाने का दावा कर रहे हैं।
मोरी ब्लाक के खरसाड़ी- जीवाणू तथा भद्रासू-विगसारी मोटर मार्ग के बंद होने से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाँव का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। काश्तकारों की सेब की फसल तैयार है लेकिन जगह , जगह मलवा आने के कारण सड़क अवरुद्ध होने से कास्तकारो के सामने सेब सप्लाई करने की समस्या पैदा हो गई है।
क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से खरसाड़ी जीवाणू मोटर डोभालगाँव, तारकोई बैंड उपली कुमणाई,पोलटियानी जगह पर मलवा आने से मार्ग कई स्थानों में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते देवजानी, रास्ती,बिंगसारी, खेड़मी,डोभाल गाँव, रमाल गाँव, कुमणाई, तिया, के गाँव के बागवानों के सामने सेव की तैयार फसल को मंडी तक पहुंचाने का संकट मडराने लगा है। देवजानी के पूर्व प्रधान जयराम चौहान ने बताया कि क्षेत्र में कास्तकारो की सेब की सफल तैयार है लेकिन सड़क कई स्थानों से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को सेब मंडी तक पहुँचाने की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्ग खोलने की मांग जिलाधिकारी से की है। इधर भद्रासू बिंगसारी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। वही विभागीय अधिकारी बन्द पड़े मोटर मार्गो पर शीघ्र खोले जाने का दावा कर रहे हैं।