नई टिहरी कोतवाल सुन्दरम शर्मा के द्वारा गाली गलौच का विडियो हुआ वायरल
कोतवाल सुन्दरम शर्मा को गाली गलौज देने का अधिकार किसने दिया है! अगर कोई सरकारी काम में बाधा डाल रहा है तो उसके खिलाफ नियम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करता लेकिन यहां पर अपनी वर्दी का खौफ दिखाकर कोतवाल सुंदरम शर्मा लोगों को विडियो में खुलेआम मा बहिन व मारने और गाली देते हुये नजर आ रहा है।
देखिए वीडियो
नई टिहरी कोतवाल सुन्दरम शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और कोतवाली से हटाने की मांग को लेकर नई टिहरी शहर के लोगों ओर सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।नई टिहरी शहरवासियों व सामाजिक सगठनों ने नई टिहरी कोतवाल सुन्दरम शर्मा के द्वारा गाली गलौज का विडियो वायरल करते हुये कहा कि नई टिहरी कोतवाल सुन्दरम शर्मा के द्वारा अपनी वर्दी का खौफ दिखाकर लोगों के साथ भद्दी मा बहिन कीगालियां दे रहा है लेकिन टिहरी एसएसपी ने इस पर अब तक कोई कार्यावाही नही की इस तरह की गालियां देकर पुलिस प्रशासन के
नाम पर कंलक लगा रहा है,परन्तु कई संगठन कोतवाल सुन्दरम शर्मा को हटाने के लिये धरने पर बैठे हैं।
लेकिन पुलिस प्रशासन इसे बचाने में लगा है, जबकि धरने पर बैठे लोगों ने
गालीगलोज मारने वाला वीडियो टिहरी एसएसपी को दे दिया लेकिन
टिहरी एसएसपी के द्वारा कोतवाल सुन्दरम शर्मा के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई।टिहरी में पुलिस के बड़े अधिकारियों की शह के कारण कोतवाल सुन्दरम शर्मा खुलेआम जनता के बीच वर्दी का खौफ पैदा कर रहा है और इसी शह के कारण कोतवाल सुन्दरम शर्मा के द्वारा टिहरी में 5 घटनाओं में जनता के साथ अभद्रता की है।अगर इस तरह का विडियो किसी अन्य का होता तो पुलिस अब तक उसके खिलाफ कार्यवाही कर चुकी होती परन्तु यह वायरल विडियो पुलिस के कोतवाल का है, इस लिये पुलिस के बड़े अधिकारी इसे बचाने में लगे हैं।जब हमने टिहरी एसएसपी को इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि इस मामले में जांच चल रही है जांच के बाद ही कार्यावाही होगी।लेकिन सवाल उठ रहा है कि जब तक कार्यवाही नही होती तब तक कोतवाल को नई टिहरी
कोतवाली से क्यों नही हटाया गया। और अगर कोतवाली में रह कर यह जांच की जा रही है तो कोतवाल के द्वारा जांच को प्रभावित करने का काम करेगा ! ये कैसी जांच है !कोतवाल सुन्दरम शर्मा के द्वारा दी जा रही भद्दी गालियों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है! क्या पुलिस विभाग में गाली देना नियम है !