Ad
Ad

वायरल वीडियो : जलती चिता में समाधि लगा कर बैठ गया नग्न युवक

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखंड के बाजपुर स्थित शमशानघाट में एक पूर्ण नग्न युवक, चिता की जलती राख पर लेट गया। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने बमुश्किल इस व्यक्ति को गर्म चिता से बाहर निकालकर दूर खदेड़ा। शमशानघाट के बाबा ने तो उस व्यक्ति पर डण्डे बरसा दिए। पुलिस अब मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/K7guPa_JxBY

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में आज एक ऐसी घटना कैमरे में कैद हो गई जहाँ एक युवक पूर्ण नग्नावस्था में चिता की जलती राख में जाकर बैठ गया और उसने वहां समाधी लगा ली।

गुरूवार सवेरे किसी की अंत्येष्टि क्रियाकर्म के दौरान शव को अंतिम संस्कार करने शमशान लाया गया था। तभी अचानक नग्न अवस्था में वहां युवक आया और चिता की जलती राख में जाकर समाधी लगाकर बैठा गया।  व्यक्ति चिता से जली हुई अस्थियां इधर उधर फेंकने लगा। इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने इसे हटाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना। युवक की इस हरकत को देख शमशान के बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक लाठी से युवक की पिटाई कर दी। ये पूरी वारदात वहीँ मौजूद किसी शख्श ने मोबाईल में कैद कर ली जो अब जोरों से वाइरल हो रही है। वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि युवक जली हुई चिता में नग्न अवस्था में किस तरह बैठ गया, और चिता में अस्थियां इधर उधर फेंकने लगा। पुलिस युवक को नशेड़ी मान रही है और जांच की बात कह रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts