Ad
Ad

एक्सक्लूसिव : “प्यार मे ठुकराए प्रेमी ने लड़की को पेट्रोल डाल किया आग के हवाले

पौड़ी, 16 दिसम्बर
प्रेम में अंधे दीवाने ने एक लड़की को पैट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी हुई लड़की को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रैफर करा दिया गया है।
पौड़ी से लगभग 18 किलोमीटर अगरोड़ा के निकट पल्ली गांव की एक 19 वर्षीया नेहा जोकि पौड़ी में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, उसके साथ यह घटना घटी। पुलिस को दिये बयान के अनुसार नेहा ने बताया कि गहड़ गांव निवासी बंटी उर्फ मनोज जोकि एक को वह पहले से जानती थी। बंटी वाहन चालक बताया जा रहा है।

रविवार शाम करीब पांच बजे वह बंटी के साथ स्कूटी में बैठकर पौड़ी के लिए आ रही थी। पौड़ी से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुवाखाल में बंटी ने उसे स्कूटी से उतार दिया व उसके साथ झगड़ा करने लगा। उसके बाद उसने नेहा के साथ मारपीट कर उसे प्रेम संबंधों के लिए मजबूर किया। इंकार करने पर बंटी ने पहले से अपने साथ में रखी पैट्रोल की बोतल से उसके ऊपर पैट्रोल छिड़क दिया। देखते ही देखते उसने नेहा को आग के हवाले कर दिया। बंटी ने फोन करके नेहा की मां को इस बात की जानकारी भी दी। बाद में वह वहां से चलता बना। मौके से गुजर रहे दलवीर सिंह नाम के युवक ने लड़की को जलता देख उसे बचाने का प्रयास किया व इस बात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची व 108 एम्बुलेंस के जरिये पीड़िता को जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया गया। अस्पताल में राजस्व पुलिस को दिये बयान में नेहा ने बताया कि बंटी से उसकी पहले से जान पहचान थी। थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। आरोपी युवक अपने साथ पहले से ही पैट्रोल से भरी बोतल रख इस वारदात का तानाबाना बुन चुका था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts