कांग्रेस के सुप्रीमो राहुल गांधी का अमेठी से नामांकन खतरे में पड़ गया है दरअसल राहुल गांधी ने नामांकन में अपनी उच्च शिक्षा की डिग्री एम फिल बताते हुए कहा है कि उन्होंने एम फिल की डिग्री ब्रिटेन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रहण की उनके सर्टिफिकेट पर उनका नाम राहुल विंसी(raul vinci) लिखा हुआ है।
एक निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर से कर दी है और उन्हें ब्रिटिश नागरिक बताते हुए कार्यवाही करने को कहा है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेज दिया है। अब या तो राहुल गांधी की डिग्री निरस्त होगी अथवा उनका नामांकन निरस्त हो सकता है।
यह सवाल वर्ष 2014 सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उठाया था और एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी लेकिन तब यह याचिका खारिज हो गई थी।
अब यह मामला दोबारा से उठ गया है। देखना यह है कि यह बवाल राहुल गांधी के चुनाव पर क्या असर डालता है !