जगदम्बा कोठारी
उप प्रधान निर्वाचित होने की पार्टी विद्यालय में करना एक अध्यापक समेत नव निर्वाचित उप प्रधान को तब मंहगा पड़ गया, जब एक व्यक्ति ने छापा मारकर रंग में भंग कर दिया। यही नहीं पूरी पार्टी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।
आज सुबह से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शराब पीते हुए कुछ व्यक्तियों का एक युवक वीडियो बना रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सभी व्यक्ति विद्यालय के कमरे में बैठकर शराब पी रहे हैं, जो कि मानवीय तौर पर असामाजिक तो है ही, साथ ही कानूनन जुर्म भी है।
वीडियो में मोबाइल हाथ में पकड़े युवक शराब पीते हुए मुख्य अध्यापक मनोहर लाल जी का नाम पुकारते हुए उनसे विद्यालय में शराब पीने को लेकर सवाल जवाब करता है और साथ ही वीडियो भी बनाता है। जिसके बाद महफिल में हड़कंप मच जाता है।
दरअसल कल 26 फरवरी को प्रदेशभर में उप प्रधान के चुनाव संपन्न हुए तो गांव के नव निर्वाचित उप प्रधान चंद्र सिंह ने गांव के विद्यालय में स्कूल के गुरू जी और कुछ व्यक्तियों के साथ विद्यालय के भीतर ही ‘रंगारम कार्यक्रमÓ रखा। विद्यालय में जाम चल ही रहे थे कि तभी गांव का एक व्यक्ति आ धमका और उसने रंग में भंग डालकर विद्यालय में शराब पीते हुए पूरे जश्न का वीडियो बना डाला।
आज सुबह से ही यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि विद्यालय में छात्रों के शोर की आवाज तो नहीं सुनाई दे रही है, मगर यह तो सच है कि पहाड़ों में विद्यालय और सार्वजनिक भवनों पर शराब पीना आम बात सी हो गयी है।