Ad
Ad

अजब गजब आदेश: 13 जून की सांय को जारी किया आदेश कि 13 जून को बंद रहेंगे कार्यालय

13 जून की सांय को आदेश निकाल रहे हैं कि 13 जून को तमाम कार्यालय बंद रहेंगे ।अधिकारियों की इस तरह की लापरवाही बताती हैं कि अधिकारी आदेश जारी करने से पहले कुछ देखते तक नहीं है ।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का 13 जून को निधन हो गया। कल 14 जून को हल्द्वानी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा ।इस अवसर पर एक दिन का राजकीय शोक रखा गया है।

इस संबंध में संयुक्त सचिव कवीन्द्र सिंह द्वारा आदेश जारी किये जिसमें उन्होंने 14 जून की जगह 13 जून अंकित कर दिया गया ।

13 जून की सायं में आदेश जारी कर 13 जून को ही सभी कार्यालय बंद करने के आदेश दे दिए । 13 जून को वैसे भी रविवार होने के चलते सारे कार्यालय बंद हैं ।

पढ़िए आदेश:

Read Next Article Scroll Down

Related Posts