उत्तराखण्ड की तीन बेटियों के साथ दिल्ली द्वारिका में कुछ अपराधी मानसिकता के युवक अमित डांग द्वारा छेड़छाड़ औऱ बलात्कार की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पाहाड़ परिवर्तन समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार आज सीधे पहले तो अपराधियों के घर पहुँचे। उमेश कुमार ने फेसबुक पोस्ट साझा करते हुए पहले ही अपराधियो को अल्टीमेटम दिया था । ऐसे में अपराधी घर छोड़कर ही भाग गए।
दिल्ली द्वारिका में इन तीनो बेटियों का परिवार इस बीच दहशत में था। उमेश कुमार ने उनके घर जाकर उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया।
इस मामले में उमेश कुमार दिल्ली पुलिस उपायुक्त से मिले औऱ उन्होंने पूरा भरोषा दिलाया कि, जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी।
उमेशकुमार ने कहा कि, मेरे उत्तराखण्ड की बेटियों के साथ बत्तमीजी बर्दाश्त नही होगी । जब तक अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती मैं लगातार इनके न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा।
वहीं इन बेटियों के अंदर भी उमेश कुमार हिम्मत भरकर लौटे औऱ कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियाँ शेरनी हैं जो किसी से नही डरती।