Ad
Ad

पत्रकार पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने कार्यवाही की जगह दिया मात्र आश्वासन

पर्वतजन के पत्रकार इंद्रजीत असवाल पर ग्राम प्रधान के छोटे भाई द्वारा जानलेवा हमला किया गया ।

विगत माह इंद्रजीत असवाल पर्वतजन के पत्रकार द्वारा एक पीड़ित महिला गुंजन की आवाज बुलंद की गई थी  ।इसी खुन्नस में आज ग्राम प्रधान किमार तहसील लैंसडाउन के छोटे भाई सोनू के द्वारा पत्रकार इंद्रजीत असवाल पर जानलेवा हमला किया गया ।

पत्रकार द्वारा मुश्किल से जान बचाई गई, उक्त जगह पर उक्त प्रधान के भाई के साथ देने वाले पूर्व प्रधान श्याम सिंह , टैक्सी ड्राइवर पप्पू थे, इनके इशारे पर पत्रकार पर हमला किया गया ।

आपको बता दें कि घटना की जानकारी पत्रकार द्वारा एसडीएम लैंसडाउन ,उपनिरीक्षक कौड़िया , थानाध्यक्ष सतपुली,100 नम्बर पर मौके से दी गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया।

अब देखना ये होगा कि क्या शासन प्रशासन द्वारा इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts