द्वाराहाट(अल्मोड़ा) में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष मनोज अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय द्वाराहाट चौक पर चिन्हित आंदोलनकारियों , क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत , नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल लाल, आशीष वर्मा ,महिला जिला अध्यक्ष ममता भट्ट ,प्रमुख आंदोलनकारी मोहन चंद्र तिवारी, पान सिंह राणा, पंत रवि जोशी, धीरज मंडल वीरेंद्र सिंह आदि ने उत्तराखंड की महान विभूति स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त कांडपाल मदन मोहन उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों व आश्रितों को 10% क्षितिज आरक्षण, राज्य सेनानी का दर्जा दिलाने, एक समान पेंशन तथा अन्य मांगों को सरकार से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
रुड़की में चि .रा. आ .स(रजि.)के पदाधिकारियों व सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर व मौन रहकर , शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलियां अर्पित की एवं काला दिवस मनाया।
हरिद्वार में चि रा आ स(रजि) के जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी के नेतृत्व में स्थानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण स्थानीय प्रेम नगर आश्रम के निकट घाट पर एकत्र हुए।
2 अक्टूबर 1994 मैं रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर के आरोपियों को अब तक सजाना जिला पानीपत सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए बाहों में काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ महामंत्री रामदेव मौर्य, संयोजक महेश गौड़ ,आनंद सिंह नेगी ,राजेश गुप्ता ,बलवीर सिंह, सुखबीर सिंह राणा, भगवती प्रसाद सती, जगमोहन सिंह नेगी, कमला ढौंढियाल, विमला जखमोला, कांति बूड़ाकोटि, अंजना बड़थ्वाल ,चंद्रावती गौड, सावित्री बिष्ट, बसंती पटवाल, राधा बिष्ट, कमला पांडे, शीला कैथोरा, आदि सदस्यगण मौजूद थे।