नए साल के मौके पर एक व्यक्ति अपने काम वाली बाई को लेकर चीला पहुंच गया लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे पति भी हैरान परेशान हो गयाl
दरअसल उसकी पत्नी को उस पर पहले से ही शक था जिसके चलते उसने पड़ोस के ही एक अंकल को अपने पति की मुखबिरी में लगा दिया थाl अब चीला घूमने के बाद जब पति घर पहुंचा तो पत्नी ने झाड़ू से उसकी पिटाई कर दी और हंगामा काट दियाl
हंगामे से जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पति तो कमरे में बंद हो गया लेकिन उसकी पत्नी ने पति और कामवाली के प्यार की दास्तां सबको सुना दीl
साथ ही जिस पड़ोसी अंकल ने मुखबिरी की जब उसकी पत्नी को पता चला तो अंकल की पत्नी और उस व्यक्ति की पत्नी का आपस में ही झगड़ा हो गयाl
मामला मध्य हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क से लगी एक कॉलोनी का बताया जा रहा है।
तीन साल पहले इस जोडे की शादी हुई थी और दोनों यहां किराए पर रहते है। पति सिडकुल में अच्छी पोस्ट पर काम करता है लेकिन पत्नी से अनबन के कारण उसका कामवाली से प्रेम प्रसंग हो गया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि अंकल भी पडोस वाली नई नवेली दुल्हन को लेकर आकर्षित थे, जिसके चलते वह उसके पति का पीछा करते चीला पहुंच गए और वहां घूमते हुए पति और उसकी कामवाली बाई को देख लिया। फोटो सहित सबूत पत्नी को देने के बाद पत्नी ने पति के घर पहुंचते ही गदर काट दिया।