भूपेंद्र नेगी/पोखरी
चमोली
जनपद चमोली के पोखरी विकास खंड के अंग्रेजी शराब की दुकान में 30₹से लेकर 60₹तक ओवर रेट पर शराब बेचीं जा रहीं है।
जब शराब विक्रेता से पूछा गया कि ओवर रेट पर शराब क्यों बेची जा रही है। तो शराब विक्रेता ने अलग से बुलाकर यह कहा कि हमें पता नहीं था आप चुपके से बताया करो। मगर सवाल यह है कि अन्य लोगों को शराब प्रिंट रेट से ऊपर क्यों बैची जा रहीं है।
जबकि नियम यह है कि बार- बार शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग शराब की दुकान पर 50 हजार , जुर्माना व दुकान को सीज कर सकती है। लेकिन यहाँ तो आबकारी विभाग वाले ही शराब माफियाओं की गोद में पल रहे हैं। इतना ही नहीं यहाँ से अधिकांश गांव में शराब सप्लाई की जाती है और फिर बैची जाती है। जबकि लोगों की शिकायत यह भी है कि बोतल के ढक्कन पर शिकंजी लगाकर उसमें मिलावट की जाती है। और ऊपर से सील लगाई जाती है, जिसका निशान ढक्कन पर सम्मुख दिखाई देता है।
इस संबंध में जब आबकारी निरीक्षक पोखरी व उप निरीक्षक पोखरी से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।
देखें वीडियो: