Ad
Ad

वीडियो: लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने वाले चार युवक गिरफ्तार

श्रीनगर, अप्रैल 2025। जयप्रकाश नोगाई
कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक सौहार्द और शांति भंग करने के प्रयास में लिप्त चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चौरास क्षेत्र में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ने और आपसी सौहार्द खराब होने की आशंका है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार युवकों – ईशान, मोहम्मद मोसिन, आदिल और अरमान को मौके से हिरासत में ले लिया।

चारों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार युवकों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की शपथ भी ली है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:

  1. ईशान पुत्र आसीफ, निवासी खान बिल्डिंग, निकट पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर, थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली, उम्र 18 वर्ष।

  2. मोहम्मद मोसिन पुत्र मोहम्मद राशिद, निवासी मोहल्ला जाफ्ता गंज, थाना कोतवाली नजीबाबाद, जनपद बिजनौर (उ.प्र.), उम्र 21 वर्ष।

  3. आदिल पुत्र अजीज नजार, निवासी गांव गैर टनसा, थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली, उम्र 26 वर्ष।

  4. अरमान पुत्र युनुफ, निवासी खान बिल्डिंग, निकट पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर, जनपद चमोली, उम्र 18 वर्ष।

पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक मुकेश भट्ट

  • हेड कांस्टेबल (नापु) संजय कुमार

  • कांस्टेबल (नापु) दिनेश चौहान

  • होमगार्ड धर्मेंद्र

श्रीनगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर क्षेत्र में संभावित अशांति को टालने में सफलता पाई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts