Ad
Ad

अजब -गजब : प्रेमी की छत से कूदी युवती, वीडियो हुआ वायरल

ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना

उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक युवती ने अपने प्रेमी से दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग के शक में प्रेमी के ही दुमंजिले मकान से छलांग लगा दी, युवती ने पुलिस की मौजूदगी में ही दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी।

घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर नंबर 3 का बताया जा रहा है। जहां पर एक युवती छत से कूदती हुई नजर आ रही है। यह युवती देहरादून के डोईवाला की रहने वाली बताई जा रही है। इस युवती का आरोप है कि इसकी महिला दोस्त ईशानी की मित्रता जयनगर नंबर 3 के रहने वाले सोनू से थी।

सोनू बिष्ट नोएडा में नौकरी करता है। उस से कोई सम्पर्क न होने पर यह युवती उस युवक से मिलने दिनेशपुर जयनगर आ पहुची, बाद मे सोनू से मिलने की बात कहते हुए छत पर चढ़ गई कहने लगी जल्दी से सोनू को मेरे सामने लाओ नहीं तो मैं इस छत से कूद जाऊंगी।

यह हाई वोल्टेज ड्रामा परसो शाम 8:00 बजे से शुरू हुआ। मौके पर दिनेशपुर पुलिस व 112 की टीम भी मौजूद रही। और कल सुबह युक्ति ने छत से छलांग लगा दी,इसके बाद दिनेशपुर पुलिस और 112 की सूझबूझ से कपड़ों का फंदा बनाते हुए उन्होंने युक्ति को बचा लिया और प्राथमिक उपचार के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दिनेशपुर की प्रभारी सीओ निहारिका तोमर ने बताया प्रेम प्रसंग के मामले के चलते युवती ने छत से छलांग लगाई है पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!