Ad
Ad

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में आज 1069 मामले।टोटल 43720

उत्तराखंड में आज 1069 मामले।टोटल 43720

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

24 घण्टे में  1069 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं।

अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 43720 हो चुके हैं।कोरोना के चलते अब तक 529 लोग जान गंवा चुके हैं।

जबकि 11809 लोगों को अब भी अपनी रिपोर्ट का इंतजार है।

देहरादुन में 318, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, यूएसनगर में 237, पौड़ी में 28, उत्तरकाशी में 53, चमोली में 58 मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए पर्यटक को को भी टेस्ट रिपोर्ट की बाध्यता से मुक्त कर दिया है अब सिर्फ पंजीकरण ही जरूरी होगा और 5 दिनों के लिए भी उत्तराखंड आने वाले लोगों को टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है सिर्फ लक्षण वाले लोगों का ही टेस्ट होगा ऐसी में यह एक बड़ी चुनौती है कि बाहर से आने वाले लोगों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसे रखा जाएगा।

हालांकि प्राइवेट लैब की अधिक पाजिटिव रिपोर्ट आने सवाल उठने पर सरकारी और प्राइवेट रिपोर्ट मे अंतर कम हुआ है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts