Ad
Ad

गढ़वाल क्षेत्र में अनिल बलूनी को मिल रहा अपार जनसमर्थन

जयप्रकाश नोगई                         

भारतीय जनता पार्टी के गढ़‌वाल सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी कोटद्वार से भीरी चंद्रापुरी तक के भ्रमण पर हैं जहां अभी तक उनको जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और उनके आगे के कार्यक्रमों के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं ।

गढ़‌वाल लोकसभा मीडिया प्रबंधन के संयोजक गणेश भट्ट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से गढ़‌वाल लोकसभा सांसद प्रत्याशी  अनिल बलूनी का बुधवार को प्रातः श्रीनगर में बाइक रैली के साथ भव्य स्वागत होगा उसके बाद आदिति पैलेस में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे तत्पश्चात  भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उनका खांकरा, रुद्रप्रयाग, रतूडा, घोलतीर, नगरासू, गौचर, कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली,  ग्वालदम, तलवाडी, लोल्टी, कुलसारी, हरमनी, नलगांव, सिमली, लंगासू, नंदप्रयाग, मैठाणा ,चमोली, गोपेश्वर, उखीमठ, तिमली, डंगवाल गांव, मूसाढुंग, कुमडी, कण्डाली ,सिसों ,सुमाडी, घेंघड़, सौंरारवाल, तेगड से वापस आते हुए श्रीनगर पहुंचेगे जहां उनका पुनः स्वागत होगा । 

गढ़‌वाल लोकस‌भा प्रबन्धन समीति के मीडिया प्रबन्धन के संयोजक गणेश भट्ट ने बताया कि अनील बलूनी की  सकारात्मक सोच एवं विकास की सोच के कारण  सभी स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं , स्वयं सहायता समूह आदि के द्वारा उनको भारी जन समर्थन मिल रहा है  – गणेश भट्ट , संयोजक गढ़‌वाल लोकसभा मीडिया प्रबन्धन समीति ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts