Ad
Ad

पुष्कर काला ने मां धारी देवी से गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी एवं सभी मतदाताओं हेतु लिया आशीर्वाद

जयप्रकाश नोगाई 

 हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रों के प्रथम दिन गढ़वाल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी पुष्कर काला ने मां घारी देवी के दर्शन किए पुष्कर काला ने मां  धारी देवी से सभी मतदाताओं एवं गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने हेतु मां धारी देवी से प्रार्थना की । गढ़वाल लोकसभा प्रबंधन समिति के प्रभारी  पुष्कर काला ने आज प्रातः मां धारी देवी के दर्शन  किए उन्होंने कहा इस समय नव वर्ष का पहला दिन और नवरात्रों का पहला दिन एक ही दिन पड़ रहा है  इसलिए माता  के दर्शन करना आवश्यक था उन्होंने कहा  मां धारी देवी से हमने सभी मतदाताओं को स्वस्थ रखने एवं गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी को अधिक से अधिक मतों से जिताने हेतु  प्रार्थना की है , पुष्कर काला ने  कहा कि कलियासौड़ क्षेत्र में यहां के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा बहुत सारे विकास कार्य किए गए हैं और कुछ कार्य आगे के लिए प्रस्तावित भी है उन्होंने कहा कि समस्त गढ़वाल क्षेत्र की 14 विधानसभाओं में स्थानीय विधायकों एवं राज्य सभा सांसद रहते हुए अनिल बलूनी ने  बहुत सारे विकास कार्य किए हैं और मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण  समस्त गढ़वाल क्षेत्र की जनता अनिल बलूनी को अधिक से  अधिक  मतों से विजय बनाएगी – गणेश भट्ट ,मीडिया संयोजक ,गढ़वाल लोकसभा प्रबंधन समीति ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts