Ad
Ad

गजब गुंडागर्दी : पार्टी करने बार पहुंचे युवकों को बाउंसर ने घसीट-घसीट कर पीटा । वीडियो देखें..

बार में पार्टी करने पहुंचे युवकों पर टूट पड़े बाउंसर। युवकों की मारपीट का मामल देहरादून की राजपुर रोड स्थित एक बार में सामने आया है।

बताया गया कि, शराब पीने के दौरान मामूली विवाद के बाद बार बाउंसरों ने युवकों की जमकर पिटाई कर डाली। एक युवक को सीढ़ियों से घसीटकर उस पर जमकर लात-घुसें बरसाए।

देखें वीडियो:-

वहीं माफी मांग रहे दूसरे युवक को बाउंसर ने मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। बाउंसरों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ युवक एक बार में पार्टी करने के लिए गए थे। बार में पार्टी के दौरान युवकों और बाउंसरों के बीच विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि बाउंसरों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दी। सीढ़ियों से घसीटते हुए एक युवक को नीचे गिराने के बाद बाउंसरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts