बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 17 से 19 जून 2024 तक बद्रीनाथ धाम में कथा की।
बद्रीनाथ में बागेश्वर धाम की कथा सुनने लाखों लोगों पहुंचे। और बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी दौरान आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला ने मरीजो के लिए कैंप लगाया और हजारों मरीजों की जांच की।
आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला की निस्वार्थ सेवा देख खुद बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला के एमडी की तारीफ और सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बोला कि, जहां जहां भी बागेश्वर धाम की कथा होती हैं वहां आर्यन हॉस्पिटल की टीम कदम से कदम मिलाकर बागेश्वर धाम सरकार के साथ रहते हैं।
आर्यन हॉस्पिटल के एमडी ने बताया कि,आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला द्वारा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जा रही इस कथा में मरीजों की निस्वार्थ सेवा की जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि, हमारे कैंप में इस आयोजन के दौरान लगभग 8,000 मरीजों की जांच की गई हैं।
कैंप में आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर गजेंद्र नागर के साथ डॉक्टर बिजेंद्र राजपूत, डॉक्टर आशीष वर्मा, डॉक्टर निशांत चौधरी, डॉक्टर पल्लवी सिंह, डॉक्टर सौम्या, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर धनंजय, डॉक्टर अमरजीत, विशाल, प्रदीप, डॉक्टर सचिन, डॉक्टर प्रशांत धनिक शामिल रहे।