Ad
Ad

उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा उत्तराखंड को सही दिशा में बढ़ा रहे धामी। नेतृत्व परिवर्तन के कयासों को बताया कोरी बकवास

लंबे समय से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें के बीच भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान से लगभग लगभग सभी अटकलें को विराम मिल गया है।

बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के कार्य को बेहतर बताया साथ ही आने वाले समय में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा ऐसा भी कहा।
दुष्यंत गौतम के बयान से कहीं ना कहीं साफ हो जाता है कि आलकमान अभी लंबे समय तक कम धामी पर उत्तराखंड में गांव खेलता रहेगा।
भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि “उत्तराखंड मे सीएम धामी के नेतृत्व मे राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है और निश्चित रूप से उत्तराखंड आगामी दशक मे देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा मे आगे बढ़ रहा है।सीएम धामी हर चुनौतियों पर खरे उतरते रहे है। हाल ही मे कांवड़ यात्रा को बेहतर रूप मे संचालित किया गया। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच काँवड़िये जल लेकर गए और व्यवस्था भी सुचारु रूप से चलती रही। वहीं केदारनाथ मे आई आपदा मे भी बेहतर प्रबंधन किया गया। सभी यात्रियों को कुशलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। वहीं यह राहत की बात रही कि जन हानि नही हुई, जबकि आपदा बड़ी थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी समय पर हेलिकाप्टर और जरूरी संसाधन मुहैया कराये जिससे बड़ी आपदा से समय पर निपटा गया।उत्तराखंड को आगामी दशक का श्रेष्ठ राज्य बनाना पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है। पीएम के मार्गदर्शन मे सीएम धामी उसी दिशा मे राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं। केंद्र के सहयोग से धरातल पर चल रही तमाम विकास योजनाएं राज्य के विकास को पंख लगा रहे है और राज्य आज मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व हर क्षेत्र मे प्रगति कर रहा है।”

Read Next Article Scroll Down

Related Posts