Ad
Ad

भयानक हादसा : कार और ई रिक्शा की भिड़ंत। गर्भवती महिला समेत चार की मौत

रुद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि इसमें चार लोगों की मौत हो गई।

हादसा सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास हुआ। हादसे में मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी थी।

यह लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी  निवासी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। 

वहीं, कांति देवी (38), ललिता (36) और कार चालक बबलू (27) निवासी बरेली घायल है। सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts