बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए निकली 9 दिन की यात्रा में आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला देहरादून ने नि:शुल्क सेवा की। आर्यन हॉस्पिटल के 20 से अधिक डॉक्टर दिन रात लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 21 नवंबर से छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से पदयात्रा शुरू की गई थी। 9 दिन चली इस यात्रा में जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस यात्रा का समापन ओरछा धाम में हुआ। यह यात्रा लगभग 160 किलोमीटर की रही।
इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में कई फिल्मी सितारों और नेताओं ने भाग लिया, इसमें मुख्य रूप से फिल्म स्टार संजय दत्त, भाजपा नेता मनोज तिवारी, मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ विधायक शामिल हुए है। इसके साथ ही भारत के जाने-माने संतों ने भी भाग लिया था।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए ये यात्रा निकाली थी।
आर्यन हॉस्पिटल द्वारा इस यात्रा में सभी दवाइयां और साथ ही दो एंबुलेंस भी सेवा में लगाई गई। आर्यन हॉस्पिटल ने इस यात्रा के दौरान लगभग 15000 श्रदालुओं का उपचार किया।
साथ ही आर्यन हॉस्पिटल डॉक्टर की टीम सुबह शाम बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैरों में छाले पड़ने के चलते ड्रेसिंग करते रहे।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा मंच से आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला की पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।
डॉक्टर नागर ने बताया कि,आदरणीय श्री गुरु जी की सनातन हिन्दू यात्रा बालाजी श्री बागेश्वर धाम से श्री ओरछा धाम तक चली,यह यात्रा बालाजी श्री बागेश्वर सरकार बजरंगबली स्वामी के अपने प्रभु भगवान श्री राम से मिलन की यात्रा रही | यात्रा मे ऐसा प्रतीत हुआ जैसे भगवान श्री राम बालाजी महाराज स्वयं यात्रा में साथ चल रहे हो ।
यात्रा में देश विदेश के सभी परम पूज्य संत महात्मा उपस्थित हुए,यात्रा पूरे उत्साह से ओत प्रोत रही। पूरी यात्रा जय श्री राम और जय श्री बालाजी नाम के उद्घोष से गूंज रही थी।
बच्चे महिला बुजुर्ग एवं सम्पूर्ण हिन्दू समाज जय श्री राम एवं बालाजी महाराज के नाम के उद्घोष से आनंदित थी ।
सनातन हिन्दू यात्रा की गूंज पूरे विश्व मे गूंज उठी । यात्रा सम्पूर्ण होने के बाद भी ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हम अभी भी यात्रा मे हो ।श्री गुरुजी के संकल्प से सम्पूर्ण विश्व हिन्दू राष्ट्र होगा ।
इस दौरान आर्यन हॉस्पिटल चेयरमैन गजेंद्र सिंह नागर ,डॉक्टर डीडी भट्ट, डॉ अमरजीत, डॉक्टर माही सैनी, डॉक्टर सोनू सैनी, डॉक्टर निशांत,डॉक्टर धीरज,डॉक्टर अक्षय, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर अमूल्य भारद्वाज,डॉक्टर आशीष,डॉक्टर रामनाथ मौजूद रहे।
साथ ही मैनेजमेंट देख रहे हैं संदीप चौधरी,संजीत चौधरी,नितिन त्यागी, सुनीता (गीता)ने पूरा काम अच्छे से संभाला।
आर्यन हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ आकाश, देवेंद्र,सतीश शर्मा, काजल टम्टा, रमेश गोस्वामी,कृष्णा चौधरी, सचिन कुमार, शैली त्यागी, आदेश त्यागी, बबीता त्यागी, मोंटी कुमार ने भी निस्वार्थ सेवा की।