गुड न्यूज : नए साल पर इस हॉस्पिटल में मिल रही 30%की भारी छूट..

नए साल को हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता हैं। कोई पार्टी करता हैं तो कोई कुछ ओर।

वहीं एक ऐसा हॉस्पिटल हैं जो नए साल पर मरीजों को 1 महीने के लिए 30 %तक की छूट दे रहा हैं।
हम बात कर रहे हैं डोईवाला के आर्यन हॉस्पिटल की जहां नए साल के उपलक्ष में हॉस्पिटल आने वाले हर मरीज को 30%का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं।
हमने आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नागर से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि “1 जनवरी से 31 जनवरी तक हॉस्पिटल मरीजों को 30%तक की छूट देगा। ये छूट सभी ऑपरेशन और सभी दवाइयों पर रहेगी। डॉक्टर नागर ने बताया कि मरीज बीमारी से वैसे भी काफी परेशान रहते हैं, ऐसे में नए साल पर हम उन्हें थोड़ी राहत देने की कोशिश कर रहे हैं।”
इस छूट के लिए आपको सुबह 9 से शाम 4 की ओपीडी में जाना होगा। या फिर शाम 5 से 8 बजे की ओपीडी में जाना होगा।
इसके साथ ही आर्यन हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवाएं 24*7 उपलब्ध हैं। और आर्यन हॉस्पिटल नए साल पर आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड की सेवाएं भी शुरू कर चुका हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts