Ad
Ad

एक्शन : जिला खान अधिकारी ने अवैध खनन में लिप्त डंपर और जेसीबी को किया सीज ..

उत्तराखंड में कई जगह अवैध खनन जारी हैं, जिस पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही।
जिला खान अधिकारी देहरादून ने बीते दिनो सौडा सरोली में अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और डंपर को सीज कर दिया।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह को अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शिकायती स्थल पर पहुँचे।
शिकायती स्थल पर एक जेसीबी मशीन व एक डम्फर को अवैध खनन करते हुए पाया गया, जिन्हें भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय खनिज भवन भोपालपानी में लाकर सीज कर दिया गया, साथ ही खनन किये भाग कि पैमाईश भी कि गई।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि सौडा सरोली तहसील सदर में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई,जिस पर तुरंत संज्ञान लिया गया, उनका कहना है कि अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts