Ad
Ad

बड़ी खबर: यूसीसी लागू होने से अधिवक्ताओं के हितों पर संकट।बार काउंसिल ने जताई चिंता..

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में लागू यू.सी.सी.में विवाह पंजीकरण, उत्तराधिकार अधिनियम और वसीयत का पंजीकरण आदि की प्रक्रिया में किये गये बदलाव और समस्त प्रक्रिया को ऑनलाईन करने से प्रदेशभर के अधिवक्ताओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। अधिवक्ताओं ने हित प्रभावित होने से बचने के लिए समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।
ऊत्तराखण्ड में 27 जनवरी से यूनिफार्म सिविल कोड(यू.सी.सी.)लागू होने के बाद से ही ये देश का पहला राज्य बन गया है। यू.सी.सी.के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रदेशभर में कवायद और ट्रेनिंग चल रही है। वहीं इसमें कई प्रावधान ऑनलाइन होने और विवाह पंजीकरण, उत्तराधिकार अधिनियम और वसीयत पंजीकरण जैसे नियमों से अधिवक्ताओं की अवयश्यक्ता बहुत कम होने के डर से बार काउंसिल ऑफ ऊत्तराखण्ड को ज्ञापन सौंपकर चिंता जताई है। बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र पाल और अन्य अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर कहा है कि राज्य सरकार ने यू.सी.सी.लागू कर विवाह पंजीकरण, उत्तराधिकार अधिनियम एवं वसीयत का पंजीकरण करने की प्रक्रिया में बदलाव और समस्त प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी है। इससे, पूरे प्रदेश के अधिवक्ता प्रभावित हो रहे है, साथ ही इसमें कई खामियां होने से भविष्य में आम जनता को भी कई प्रकार की विधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि आगे रजिस्ट्री कार्य भी पेपरलेस/ऑनलाईन होना प्रस्तावित है, जिससे इस काम को कर रहे हमारे अधिवक्ताओं के हित बुरी तरह से प्रभावित होंगे और कई साथियों को तो रोजी रोटी छिन जाएगी। यू.सी.सी.के इन प्रावधानों में व्यवहारिक कमियां हैं, जो आम जनमानस के हित में नहीं है। इस कारण यू.सी.सी.के इन प्रावधानों में अधिवक्ताओं के हितों को सुरक्षित रखने के लिए विरोध अतिआवश्यक है, ताकि उचित समाधान निकाला जा सके। इस मौके पे पूर्व हाईकोर्ट बार अध्यक्ष डी.सी.एस.रावत, पूर्व हाईकोर्ट बार अध्यक्ष सय्यद नदीम ‘मून’, पूर्व हाईकोर्ट बार महासचिव विकास बहुगुणा, पूर्व हाईकोर्ट बार महासचिव सौरभ अधिकारी, पूर्व जिला बार उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, पूर्व जिला बार सचिव दीपक रूवाली, पंकज चौहान, बार एसोसिएशन हल्द्वानी के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हल्द्वानी बार के पूर्व सचिव विनीत परिहार आदि ने ज्ञापन में हस्ताक्षर किए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts