गुड न्यूज: सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर । पढ़े डिटेल्स..

6 अप्रैल 2025 जौनसार बावर। नीरज उत्तराखंडी जन सेवा का जोश और जुनून जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती ऐसा ही कुछ करने जा हैं सेना से सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट दौलत सिंह। जो युवाओं के सेना में भर्ती होने के सपनों को साकार करने के लिए
“सपनों को शक्ति दो, देश का गौरव बनो”थीम पर
सारथी फिजिकल ट्रेनिंग एवं कोचिंग अकादमी
प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसका
विधिवत उद्घाटन संजय गुंज्याल, आईजी, आईटीबीपी उत्तरी मुख्यालय, सीमा द्वार, देहरादून 28 मार्च 2025 को करेंगे।

सेना और पुलिस भर्ती के सपने संजोने वाले युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए
मौकाअध्यक्ष व संचालक: डिप्टी कमांडेंट दौलत सिंह (सेवानिवृत्त, आईटीबीपी) ने सारथी फिजिकल ट्रेनिंग एवं कोचिंग अकादमी की स्थापना कर पूरा करने का जो संकल्प लिया है वह न केवल सराहनीय बल्कि अनुकरणीय भी है। संस्थान के अध्यक्ष व संचालक दौलत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान का भव्य उद्घाटन संजय गुंज्याल, आईजी, आईटीबीपी उत्तरी मुख्यालय, सीमा द्वार, देहरादून द्वारा 28 मार्च 2025 को करेंगे।
प्रशिक्षण की नई शुरुआत पहला बैच अति शीघ्र विकासनगर और देहरादून में शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का प्रथम चरण त्यूणी, चकराता, साहिया, कालसी, विकासनगर, देहरादून। दूसरा चरण आईटीबीपी, देहरादून में विशेष प्रशिक्षण चयनित अभ्यर्थियों हेतू शुरू किया जाएगा।
सारथी फिजिकल ट्रेनिंग एवं कोचिंग अकादमी के संचालक डिप्टी कमांडेंट दौलत सिंह (सेवानिवृत्त, आईटीबीपी) ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि
सुदूर क्षेत्र जैसे कि त्यूणी, चकराता, साहिया, कालसी आदि स्थानों पर अभी इंफ्रास्ट्रक्चर व प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया है, इसलिए यहाँ के इच्छुक युवक-युवतियाँ चाहें तो सीधे विकासनगर और देहरादून में शुरू हो रहे बैच में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।प्रशिक्षण युवाओं के भविष्य को उड़ान देगा । उन्होंने बताया कि ये उनका संकल्प है कि वे देशभक्ति से ओतप्रोत आत्म विश्वास से लवरेज युवा तैयार करेंगे।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सारथी के साथ चलें – देश का नाम रोशन करें!”

विस्तृत जानकारी —
युवाओं की ताकत शारीरिक तैयारी: रोड रन, जूडो, कराटे।
योग साहसिक प्रशिक्षण: ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, राफ्टिंगखेल।
और आत्मरक्षा: महिलाओं व पुरुषों के लिए विशेष कक्षाएँ।
भर्ती सफलता: लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा की तैयारी
मानसिक बल: काउंसलिंग और व्यक्तित्व विकास।

संपर्क और पंजीकरणफोन और व्हाट्सएप: 9520916233, 6239920400

ईमेल: saarthicoaching@gmail.com

आज ही रजिस्टर करें –
सीमित सीटें!

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!