जयप्रकाश नोगई
हेमवती नंदन बहुगुणा से तुलना करना दो नाव में पैर रखने जैसा – रविंद्र जुगराण भारतीय जनता पार्टी लोकाभा चुनाव को देखते समस्त जिलों में प्रेस कर रही हैं इसी के तहत बुधवार को पौड़ी जिले के लोकसभा कार्यालय श्रीनगर में वरिष्ठ भाजपेई रविंद्र जुगराण ने एक प्रेस की जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने विधायक बनने के बाद अपने कॉलेज से ही इंटर और स्नातक की डिग्री ली है यह डिग्री नकल से थी या अकल यह स्पष्ट नहीं है ।
उन्होने कहा गोदियाल थलीसैंण विधानसभा के विधायक रहे तो उन्होंने कहीं से भी कोई विकास कार्य नहीं किया साथ ही रविंद्र ने बताया कि कांग्रेस का स्टिंग बताता है कि वह कितने भ्रष्टाचारी हैं उस समय मदन बिष्ट के स्टिंग में गोदियाल के लेन देन की बात भी हुई है जब स्टिंग सच्चा था तभी किसी भी कांग्रेसी के द्वारा मानहानि का मुकदमा नही हुआ और ना ही कोई कांग्रेसी कोर्ट गया इससे स्पष्ट होता है कि स्टिंग सही था जो उस समय के भ्रष्टाचार को उजागर करता है रविंद्र ने यह भी बताया कि कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल अपनी तुलना हेमवती नन्दन बहुगुणा से कर रहे हैं लेकिन जब हेमंती नंदन बहुगुणा चुनाव लड़े थे उस समय उन्होंने कांग्रेस को धूल चटाई थी इससे गणेश गोदियाल का दोहरा चरित्र सामने आता है । जुगराण ने बताया की गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के द्वारा राज्यसभा सांसद के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के कारण स्पष्ट है कि उन्होंने जीतने के बाद गढ़वाल क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर सुशोभित होना है रविंद्र जगना ने गणेश गोदियाल पर यह भी आरोप लगाया कि वह एक गाना चला रहे हैं कि मैं पहाड़ कु रह वासी और वु दिल्ली वालु जबकि हम इगास और अपनु वोट अपणा गांव पहाड वाला और वु बम्बई वालु क्योकि गणेश गोदियाल के अघिक्तर कागज और सम्पति बम्बई की ही है – गणेश भट्ट ,मीडिया संयोजक ,लोकसभा प्रबंधन समिति ।