Ad
Ad

बड़ी खबर : हरक सिंह रावत फिर होंगे भाजपाई । सियासी गलियारों में हलचल…

लोकसभा चुनाव 2024 बिल्कुल करीब ही हैं । और कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहें हैं।

ऐसे में एक और बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से आ रही हैं कि कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत फिर भाजपा में वापसी कर सकते है।पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत इन दिनों ईडी की जांच से बहुत परेशान चल रहे है।

हरक सिंह के पूर्व करीबी विनोद रावत की फेसबुक पर की गई पोस्ट आज बेहद चर्चा का विषय है विनोद ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि कल मेरे पुराने मित्र फिर भाजपा की शरण में आ रहे है। मैने तब बहुत समझाया था, नहीं माने थे। देर आए दुरस्त आए। आभार अनिल बलूनी जी।

अब सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है कि आखिरकार वो कौन सा पुराना दोस्त है जो फिर से बीजेपी की शरण में आ रहा है।

अब कई लोग पूर्व मंत्री हरक सिंह की भी चर्चा कर रहें है क्योंकि हरक सिंह को ED के दफ़्तर जाने के लिए नोटिस जारी हुआ था लेकिन पेशी से दो दिन पहले ही ED ने 2 अप्रैल को ना आने को कहा और अन्य किसी तिथि को बुलाने का मेल किया गया है।

हालांकि हरक सिंह रावत के करीबियों ने ऐसी किसी भी संभवना से इनकार किया है लेकिन ये राजनीति है यहाँ जितना दिखाया जाता है उससे कई ज्यादा छुपाया भी जाता है।

अब ये तो देखने वाली बात होगी कि,क्या हरक सिंह रावत बीजेपी में वापसी करते है या नही।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!