Ad
Ad

बड़ी खबर : लड़कियों के साथ अभद्रता मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने पर बजरंग दल ने किया सेलाकुई थाने का घेराव

रिपोर्ट : इंद्रजीत असवाल 

  • कानून के साथ कर रहे खिलवाड़ सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार, पहले भी हो चुकी है शिकायतें 
  • थानाध्यक्ष होश में आओ के लगे नारे, 

खबर देहरादून के सिडकुल थाना सेलाकुई की है, जहां पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेलाकुई नगर इकाई द्वारा अध्यक्ष रमेश ढौंडियाल के नेतृत्व में थाना सेलाकुई में उड़ाई जा रही कानून व्यवस्था के खिलाफ सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार का घेराव किया गया।

नगर अध्यक्ष रमेश ढौंडियाल के आरोप लगाया कि बीते कुछ माह से थाना सेलाकुई में कानून व्यवस्था थाना अध्यक्ष और दो उप दरोगाओं की मनमर्जी से चल रही है जो कानून व्यवस्था और महिला संबंधित मामलों में कानून को अपनी जेब में रखकर अपने हिसाब से थाना चला रहे है ।

ऐसा ही एक ताजा प्रकरण सेलकुई थाने में आया जिसमे कुछ उत्तर प्रदेश की मूल निवासी लड़कियों ने अपने पड़ोसी पर छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाया ।जिसके बाद उन्होंने थाना सेलाकुई में लिखित शिकायत दी ।

जिस पर पुलिस द्धारा दोनो पक्षों को थाने में बुलाकर मामले में समझौता करा दिया गया था, लेकिन आरोपी व्यक्ति द्धारा दुबारा से लकड़ियों के साथ अभद्रता की गई,जिस कारण लकड़ियों ने बजरंग दल के साथ मिलकर थाने का घेराव किया गया।

सैंकी कुमार थानाध्यक्ष सेलाकुई ने बताया कि हमारे द्वारा मामले में दोनों पक्षों की रिपोट दर्ज की जा चुकी हैं। मामले की गहन जाँच की जाएगी जो आरोप बजरंग दल लगा रहा हैं वो बेबुनियाद आधारहीन हैं।

आरोपी प्रवीण नेगी का कहना हैं कि उक्त लड़कियां मुझपर झूठा आरोप लगा रही हैं इनके द्वारा लगभग 6 माह पहले मुझसे 200 रूपये मांगे गए थे जिनको कि पेटीएम द्वारा वापस देने की बात कही गई थी जब इनके द्वारा वापस नहीं दिए गए तो मै इनके घर रूपये मांगने गया था जिस वज़ह से ये मेरे से खुन्नस निकाल रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!